कांटे के मुकाबले में बहराइच राइडर्स टीम विजयी

सांसद आनंद गौड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया मैच का शुभारंभ

बहराइच:-किसान डिग्री कॉलेज के मैदान पर खेली जा रही वेदवान प्रीमियर लीग के द्वितीय संस्करण के आज तीसरे दिन बहराइच पैंथर्स एवं बहराइच राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। मैच का शुभारंभ सांसद आनंद गौड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। मुख्यअतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार जीत एक हिस्सा है हमको जीत हार ना सोचकर खेल भावना से खेल खेलना चाहिए और अपने जिले का और राज्य का नाम रोशन करना चाहिए।
बहराइच राइडर्स के कप्तान निखिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बहराइच राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना पाई ।

जिसमें नरायनमणि ने सर्वाधिक 71 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बहराइच पैंथर्स की पूरी टीम 134 रनों पर आल आउट हो गई। इस तरह बहराइच राइडर्स ने चार रनों से यह मुकाबला जीत लिया। बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए नरायनमणि को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आज के मैच में निर्णायक की भूमिका गोविंद सिंह चौहान एवं अकील अहमद ने निभाई। स्कोरर के रूप में प्रदीप गुप्ता एवं मैच का आंखों देखा हाल कुशुमेंद्र राणा के द्वारा सुनाया गया। इस अवसर पर मन्नू सिंह, बब्लू सिंह ,मोहित तिवारी, , गौतम तरफदार,देवा रॉय , सहित खिलाडी व दर्शक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button