सैंड बोआ को नोच रहे पक्षियों से शिक्षक ने बचाया
बाबागंज, बहराइच। रूपईडीहा वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत बीते गुरुवार को दोपहर अचानक कुट्टीबाग (चिलबिला) रोड पर एक सैंड बोआ सांप गेंहू की फसल से रेंगते हुए बाहर सड़क पर आ गया। जिसे आसपास मंडरा रही पक्षियां नोच रही थी। तभी श्रीजगतराम प्रेमा देवी इंटर कॉलेज से बोर्ड परीक्षा ड्यूटी करके लौट रहे शिक्षक विनोद कुमार गिरि ने बाइक रोककर रेंगते सैंड बोआ सांप को बचाया तत्पश्चात वन क्षेत्राधिकारी रूपईडीहा अतुल श्रीवास्तव को इसकी सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजा गया। मौके पर पहुंचे वन कर्मी इस संरक्षित वन्यजीव को पकड़कर रेंज कार्यालय रूपईडीहा ले गए।इसी बीच पूरे घटनाक्रम को शिक्षक विनोद गिरि ने अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। जानकारी के लिए बताते चले कि सैंड बोआ एक दुर्लभ सांप है जिसके दोनों तरफ मुँह पाया जाता है। यह स्वभाव से काफ़ी सीधा होता है और किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचाता। जिसके चलते हर कोई बिना डरे इसे पकड़ लेता है।