फसल की रखवाले करने गए दो बच्चों पर तेंदुए ने किया हमला

थाना सुजौली क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत में

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनकर्मी, घायल बालकों को किया गया सीएचसी रिफर

मिहींपुरवा बहराइच – थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत चफरिया नयापुरवा गांव में मदरसा से खेत की ओर जा रहे साइकिल सवार दो बच्चों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिसमें दोनों बच्चे घायल हो गए। घटना से हड़कंप मच गया। कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के सुजौली रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चफ़रिया के नया पुरवा गांव में मदरसा से खेत जा रहे दो बच्चों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों के हाका लगाने पर तेंदुआ बालकों को छोड़कर गन्ने के खेत की ओर भाग गया। घायल बच्चों में सादाब उम्र 12 पुत्र मुबारक निवासी नया पुरवा चफ़रिया व अयान पुत्र यूनुस निवासी मदनिया बड़खडिया को जख्म आए हैं।सूचना पाकर मौके पर सुजौली पुलिस के उपनिरीक्षक शंकर सिंह,रविशंकर,कास्टेबल,अमरजीत ,वन दरोगा राघवेंद्र, मुंशी मुहम्मद उमर,वाचर विकास राजपूत,हीरालाल ने घायल बालकों को लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी सुजौली में भर्ती कराया। जहां पर फार्मासिस्ट महेश्वरी प्रसाद शुक्ला ने प्राथमिक उपचार कर दोनों घायल बालकों को 108 एंबुलेंस के पायलट प्रेम किशोर और ईएमटी मनमोहन और वन विभाग के वाचर विकास राजपूत के साथ सीएचसी मिहीपुरवा के लिए रिफर कर दिया है। घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान चफरिया अजीज अहमद ने बताया कि सुजौली रेंज के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार तेंदुए के हमले बढ़ते जा रहे हैं। जिससे ग्रामीण दहशत में है। जल्द से जल्द ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजडा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button