हमीरपुर : जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर राजस्व व कृषि विभाग की टीमों ने ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का आंकलन करना शुरू कर दिया है। गांव गांव जाकर लेखपाल और कृषि विभाग के अधिकारी फसलों का आंकलन कर रहे हैं। इसके साथ ही किसानों को टोलफ्री नंबर 18008896868 पर शिकायत दर्ज कराने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं। जिससे किसानों को लाभ मिल सके।
मंगलवार की शाम मौसम के बेरुखी के चलते किसानों की इस कदर किसानों की फसल चौपट हुई कि खेत में पहुंचा किसान अपनी बर्बाद हुई फसल को देखकर दंग रह गया। तेज आंधी और भीषण ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की फसलें जमींदोज हो गईं। इस ओलावृष्टि को देखते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर जनपद में हुई क्षति का सर्वे कार्य बुधवार से शुरू कर दिया गया है। तहसील हमीरपुर के ग्राम पौथिया बुजुर्ग, पौथिया खुर्द, सहुरापुर डांडा, सहुरापुर दरिया, कालौलीजार, उजनेड़ी सिकरी, ललपुरा, कुंडौरा, नरायनपुर, नजरपुर, मोराकांदर, परसनी, ममरेजपुर डांडा, ममरेजपुर दरिया, कुम्हऊपुर, बहरौली डांडा, बहरौली दरिया, पारिपुरा, पंधरी, टेढ़ा, मौहर, धुंधपुर, कैथी, नदेहरा, बंडा, शादीपुर, बांकी, बांक, बिलहड़ी, बबीना, रगौरा, पलरा, सुमेरपुर, जखेला, करियापुर, लहरा, गुजरौरा, भैंसापाली, रिठारी, चकोठी, जल्ला, कंडौर डांडा, कंडौर दरिया, पारा, बेरी, इंदपुरी, झलोखर, तिकोनाहार, कुसौली लगभग 50 गांवों में तेज हवा एवं वर्षा के साथ ओलावृष्टि हुई है जिससे रवी की फसलों में हुई क्षति का आंकलन क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से कराया जा रहा है। वहीं तहसील मौदहा के अंतर्गत ग्राम बजेहटा डांडा, बहदीना अछपुरा डांडा एवं ग्राम भुजपुर में छुटपुट वर्षा के साथ हल्की ओलावृष्टि हुई है। जिससे रवी की बोई गयी फसलों में आंशिक क्षति हुई है। तहसील राठ एवं सरीला में क्षति की सूचना शून्य है।