पैरागॉन एल्युमिनियम के मालिक को किया गिरफ्तार, आइये जाने पूरा मामला…

मेरठ। मेरठ में 100 करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी के मामले में आरोपी कमर अहमद काजमी के जेल जाने के बाद एसटीएफ की जांच में उसका एक दोस्त और सोना कारोबारी भी शक के घेरे में है। काजमी के दिल्ली रोड स्थित निर्माणाधीन विवाह मंडप में यह कारोबारी भी हिस्सेदार है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश में भी एसटीएफ की टीम दबिश दे रही है।

बृहस्पतिवार शाम काशी टोल पर मर्सिडीज में सवार पैरागॉन एल्युमिनियम के मालिक वेस्ट एंड रोड निवासी कमर अहमद काजमी को गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया था।

एसटीएफ की ओर से काजमी के अलावा उसके पार्टनर दलजीत सिंह, ऋषि आनंद, संजय जैन निवासी पीतमपुरा दिल्ली, रजत गर्ग निवासी सुंदर विहार दिल्ली, गौरव कुमार व अमित कुमार निवासी जगाधरी यमुनानगर हरियाणा के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

वहीं, काजमी की पत्नी नीलोफर को भी आरोपी बनाने की तैयारी है। नीलोफर भी अपने पति के साथ कई कंपनियों में निदेशक हैं। एसटीएफ उसके खिलाफ सबूत एकत्र कर रही है। एक सोना कारोबारी भी शक के घेरे में है। यह कारोबारी काजमी के गिरफ्तार होने पर सिफारिश के लिए एसटीएफ के ऑफिस पहुंच गया था।

Related Articles

Back to top button