बोद्धा बंसल को लेकर अपने ही बिछाये चक्रब्यूह में फंस रहा विनियमित क्षेत्र

जेल रोड के एक अवैध निर्माण को गिराने का आदेश तो बसंल ने चला सियासी दांव

चालिस अवैध कालोनियों को भी भेजी जा रही नोटिस

सीतापुर। अगर वनियमित क्षेत्र को अपने बिछाये हुए जाल से बचना है तो बोधा बसंल के मामले में निष्पक्षता से कार्यवाही करनी होगी अगर विनियमित क्षेत्र ने ऐसा नही किया और होटल के पास एक अवैध निर्माण को गिराते हुए बोद्धा को सियासी संरक्षण का लाभ मिल गया प्रशासन का जबरदस्त विरोध हो सकता है लोग सड़को पर उतर सकते है क्योकि एक बार ऐसा हो चुका है लेकिन विनियमित क्षेत्र ने बिना कुछ सोचे समझे निर्णय लिया और होटल के पास एक अवैण निर्माण को गिराने के आदेश पारित कर दिये गये है और इससे पहले बोधा बंसल को मौके पर जाकर अधिकादियों ने निर्देश दिया था कि आप सड़क पर वाटर सप्लाई से मिलाकर अपने शौचालय की पाइप लाइन नही डाल सकते है क्येाकि अगर ऐसा हुआ तो लीकेज के दौरान लोगों के घरों में गन्दा पानी जायेगा यह किसी भी कीमत पर ठीक नही है। जनता एकजुट थी जब अधिकारियों के इस फरमान को सुना तो जनता का गुस्सा शांत हुआ और मामला दब गया। इस फरमान को जारी किये महीनों का समय हो गया है लेकिन अभी तक बोधा बसंल अधिकारियों का आदेश मानने के बजाय सियासतदानों की गणेश परिक्रमा करने लगे है।

सियासतदान भी दिल से बोधा बंसल की मदद कर रहे है और उनका टैंक का अवैध निर्माण न गिरे इसके लिये अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहे है क्योकि बताया जा रहा है कि बोधा बंसल ने सिफारिश करने वाले सियासतदान को चुनाव के समय उनकी आर्थिक मदद की थी अब बोधा बसंल पर दिक्कत आई है तो सियासतदान दिल से बोधा बसंल की मदद कर रहे है। इसकी पुष्टि तो एक बड़े अफसर ने की है । वह अफसर न्याय प्रिय है और बोधा बंसल द्वारा सियासतदान से करवाई जा रही सिफारिश से वह अफसर परेशान है क्येाकि ईमानदारी वह कार्यवाही नही कर पा रहे है लेकिन उस अफसर ने यह भी बताया कि मेरा नाम न आये वरना यह सियासतदान हमे खा जायेगे। बोधा बसंल के अवैध निर्माण पर पड़ी सिफारिश को लेकर अब जेल रोड का दूसरा अवैध निर्माण जिसको गिराने के आदेश जारी हो चुके है और सूत्रो की माने तो विनियमित क्षेत्र ध्वतीकरण की फाइल नगर पालिका को जा चुकी है। जेल रोड के हालात बहुत बुरे है क्येाकि पूरी जेल रोड ही अवैध निर्माण से पटी पड़ी है। इस कारण अगर एक अवैध निर्माण को गिराया गया और दूसरे बोधा बंसल का होटल जो नजूल भूमि पर बन रहा है उसको रोका तक नही जा रहा है और दूसरे अवैध निर्माण को गिराये जाने के आदेश पारित हो चुके है ऐसे में साफ होता है एक को संरक्षण तो दूसरे पर सितक ढाया जा रहा है । अगर ऐसा हुआ तो सियासी सिफारिश के बाद भी अगर जनता ने विरोध किया तो बोधा बंसल के सितारे गर्दिश में आ सकते है।

Related Articles

Back to top button