लहरपुर सीतापुर। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में विगत दिवस हुई मारपीट की घटना में आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस पर कार्यवाही न करने का लगाया आरोप। ज्ञातव्य है कि विगत 10 सितम्बर को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में पैसे के लेनदेन में दो पक्षों में विवाद हो गया था, मोहल्ला बागवानी टोला निवासी समीउल्ला पुत्र गुलाम नबी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया था कि मेरे लड़के आदिल व शुएब ऑटो चलते हैं पैसे मांगने पर विवाद होने के बाद सफात का भतीजा व एक उसके एक साथी ने आरा मशीन पर बुरी तरह से मारा पीटा था, पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 351 के तहत अपराध दर्ज किया था। परिजनों के द्वारा शुएब की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उसको लखनऊ परिजन लेकर गए जहां पर उसका इलाज जारी है परिजनों के अनुसार उसकी एक आंख खराब हो गई और खून की उल्टी भी कर रहा है। परिजनों का आरोप है कि घटना के 10 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है खुलेआम आरोपी घूम रहे हैं, परिजनों का यह भी आरोप है कि विपक्षी काफी दबंग हैं मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं वापस न लेने पर जान से मार देने की परिवार को धमकी भी दे रहे हैं इसी के चलते शुक्रवार को भारी संख्या में परिजन व मोहल्ले के लोग कोतवाली पहुंचे, कोतवाली पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया।