बांसी। तहसील में तैनात नायब तहसीलदार बिन्द्रेश गुप्ता का एक महिला से अभद्रता करने का मामला संज्ञान में आया है। महिला ग्रामीणों के हुजूम के साथ तहसील में पहुंच इसकी शिकायत तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी से किया है। आरोप इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि दैनिक जागरण इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे मामले की पुष्टि नहीं करता है।
मिठवल कला निवासी पीड़िता अनिता पत्नी गोलू गिरी द्वारा दिये गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि नायब तहसीलदार मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मेरे घर पर आए और घर के अंदर घुस गए। हमसे पूछा कि तुम्हारे पति कहा हैं।
हमने उनसे कहा कि वह बाजार से सामना लाने गए हैं। इतने में उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा कि जो हम कहे वह बात हमारी मान लो नहीं तो तुम्हारा घर जो बंजर में बना है उसे हम बुलडोजर से गिरवा देंगे। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ अभद्रता व छेड़कानी भी किए। हमारे मान सम्मान को भारी आघात लगा है।
घटना के सम्बंध में एसडीएम कुणाल ने बताया कि हां शिकायत मिली है जांच कराई जा रही मामला सही हुआ तो सम्बंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
आरोपित नायब तहसीलदार बिन्द्रेश गुप्ता का कहना है कि सरकारी जमीन पर उक्त महिला सहित कई लोगों ने कब्जा कर रखा है। टीम के साथ मैं मौके पर पैमाइश कराने गया था। जिनका भी कब्जा मिला सभी से हटाने को कहा गया। उक्त आरोप लगा रही महिला ने पूरा मकान ही बना रखा है। मकान न गिरे इस लिए वह मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। हमारे साथ तीन चार लेखपाल गांव के भी लोग उस समय मौजूद थे।