अगलगी में सात बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

भूसा बनाने वाली मशीन से गेहूं की फसल में लगी आग

बलिया। सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के तेंदुआ गांव में शुक्रवार को भूसा बनाने वाली मशीन की चिंगारी से लगी आग में आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की करीब सात बीघा क्षेत्रफल में खड़ी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई। यदि गांव वालों ने ततपरता से आग पर काबू नहीं पाया होता तो क्षति काफी अधिक हुई होती।

जानकारी के अनुसार भूसा बनाने वाली एक मशीन गांव के किसी किसान के खेत में भूसा बना रही थी। इसी दौरान मशीन से निकली चिंगारी उड़ कर किसान मुन्ना सिंह के खेत में पहुंच गई। जिससे उसमें आग पकड़ लिया और खड़ी गेंहू की फसल धू-धूकर जलने लगी और तेज हवा बहने के कारण अगल बगल के खेतों में किसान सिलाल राजभर, रामचंद्र राजभर सहित करीब आधा दर्जन खेतो में भी आग पकड़ लिया। आग लगने की सूचना जैसे ही गांव में पहुँची कि ग्रामवासी झुंड के झुंड घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामवासियों ने अथक प्रयास कर करीब एक घंटे के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया। सूचना दिए जाने पर हल्का लेखपाल स्मृति शर्मा कुछ देर में मौके पर पहुँची और पीड़ित किसानों की सूची बनाकर शासन से हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button