फतेहपुर-बाराबंकी। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर शासन के निर्देश पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर एक बार फिर बुलडोजर गरजा, भारी पुलिस वालों का एसडीएम के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण को हटाकर जमीन को मुक्त कराया गया।
तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले अवैध अतिक्रमणकारियों पर उच्च न्यायालय व डीएम ने सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने का आदेश पारित किया था, इससे पहले कि तहसील प्रशासन बेदखली की कार्यवाही शुरू करता अतिक्रमणकारियों ने नयी दीवार उठानी शुरू कर दी। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम गुरसेल में रफीक, लतीफ, प्रेमचन्द्र, छोट्टन, जमील, सुबराती, सरवर, नसीर, विनोद, रहीश, जहीर, ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था। उच्च न्यायालय व जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि से उपरोक्त लोगों को बेदखल करने का आदेश पारित किया था। तहसील प्रशासन दोनों आदेशों के अनुपालन की प्रक्रिया कर रहा था इसी बीच अतिक्रमणकारियों ने नयी दीवार बनाना शुरू कर दिया। शिकायत एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा के पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार अंकिता पाण्डे को कार्यवाही के निर्देश दिये। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंची नायब तहसीलदार ने जेसीबी से नव-निर्मित दीवार को गिरवा दिया। नायब तहसीलदार ने बताया कि बेदखली के आदेश के बावजूद नयी दीवार का निर्माण किया जा रहा था जिसे गिरवा दिया गया है। प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।