एसीएमओ ने दो के खिलाफ कराई रिर्पोट

बदायूं। जांच में अवैध रूप से संचालित 30 और पैथालाॅजी लैब मिलने के बाद जिले में अब इनकी संख्या 70 हो गई है। नोटिस का जवाब न देने पर एसीएमओ डॉ. पंकज शर्मा ने दो लैब संचालकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद डीएम मनोज कुमार ने प्रभारी सीएमओ डॉ. अब्दुल सलाम को अवैध रूप से संचालित पैथालाॅजी लैब चिह्नित करने के आदेश दिए थे। आदेश के बाद उन्होंने इसका जिम्मा पंजीकरण के नोडल अधिकारी, एसीएमओ डॉ. पंकज शर्मा को सौंपा। अभियान चलाकर इसी तरह की 30 लैब चिह्नित कीं। प्रभारी सीएमओ ने बताया कि जांच में जगत स्थित सायरा पैथालॉजी लैब और जर्राही दवाखाना पूरी तरह से अवैध निकला। दोनों के संचालक न तो नोटिस का जवाब दे सके न ही कोई प्रपत्र दिखाया। दोनों के खिलाफ एसीएमओ ने थाना अलापुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि अभियान जारी रहेगा। जो लैब चिह्नित की गईं हैं, उनके संचालकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं, सही जवाब न मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button