आरोपियों व उनके संरक्षकों पर होगी कड़ी कार्रवाई: शलभमणि

रोहित के परिजनों को विधायक ने बधाया ढाढ़स

बलिया। प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी से अतीक व मुख्तार गैंग का सफाया कर दिया हैं। अब बलिया में भी उभरते किसी भी अपराधिक गैंग का अस्तित्व नहीं बचेगा। आरोपियों व उनके संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यह बातें मंगलवार को भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ बांसडीह कस्बे में स्व रोहित पाण्डेय के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुँचे विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने
पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कही।

कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, जितनी भी निंदा किया जाए कम हैं। यह हद्रयविदारक घटना हैं, एकलौता पुत्र था। घटना में आरोपियों व उनके संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई पुलिस व प्रशासन करेगा। घटना को लेकर डीजीपी से भी बातचीत हुआ है गिरफ्तारी व अन्य कारवाई भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि परिवार को न्याय मिलेगा तथा कोई आरोपी व संरक्षकर्ता नहीं बचेगा। परिवार के लिए जो भी हो सकेगा निजी व शासन स्तर से मदद कराया जायेगा। शलभमणि त्रिपाठी ने स्व रोहित पाण्डेय के पिता दीपन पाण्डेय तथा भाई राजेश पाण्डेय से बातचीत उन्हें ढ़ाढस बंधाते हुए सांत्वना दिया। पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि बलिया में अपने को गांधी कहने वाले कुछ जनप्रतिनिधि आरोपियों को बचाने में मदद कर रहें हैं। आरोपियों के साथ ऐसे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसी राजनीति समाज के लिए खराब व निंदनीय है। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि कल आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ से घटना पर विस्तृत बातचीत हुआ हैं। हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं तथा जो कुछ भी हो सकेगा हम सभी करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी आरोपियों को बचाने या संरक्षण देने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ भी परिवार को न्याय दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल, प्रधान रंजन पाण्डेय, लल्लन पाण्डेय, अनिल तिवारी, खड़ग तिवारी, मकसूदन पाण्डेय, नन्हें मिश्र आदि थें।

Related Articles

Back to top button