आरबीपीजी कॉलेज खुशहालपुर का 19 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

आधुनिक तकनीक से शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा स्मार्ट फोन और टैबलेट देने का फायदा छात्र उठा रहें हैं। मंत्री सतीश शर्मा

जैदपुर बाराबंकी। आरबीपीजी कॉलेज खुशहालपुर के 19 वें स्थापना दिवस व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खाद एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन व टैबलेट देने का जो वादा किया था। आज वह तेज़ी के साथ पूरा होता दिखाई पड़ रहा है। आज महाविद्यालय के 530 छात्रों को स्मार्ट फोन दिए गए। और उच्च तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले दो करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट योगी सरकार दे रही है। बीजेपी के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संकल्प है कि 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा। फिर हम सब लोगों को विश्वास कर लेना चाहिए। क्योंकि मोदी और योगी जो कहते हैं वह पूरा जरूर करते हैं। एमएलसी अंगद सिंह ने कहा की अच्छी शिक्षा के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट का हर छात्र-छात्रा के पास होना जरूरी है। जिससे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में आसानी हो। महाविद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार वर्मा ने स्थापना दिवस पर इस संस्था की शुरुआत करने वाले स्व राजबहादुर वर्मा द्वारा सहयोगी इंटर कॉलेज खुशहालपुर से लेकर आरबीपीजी कॉलेज तक पहुंचने में लगी मेहनत और लगन के बारे में विस्तार से बताया। वर्तमान समय में महाविद्यालय द्वारा दी जारही उच्च शिक्षा की भी जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्र में सहयोगी इंटर कॉलेज व आरबीपीजी कॉलेज की वजह से आसपास क्षेत्र के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ रहे हैं। स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

रामजी आए हैं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को देखकर मंत्री ने बच्चों को नगद पुरस्कार दिया। शहजादपुर निवासी आर्टिस्ट सुधांशु वर्मा ने मंत्री सतीश शर्मा की तस्वीर की पेंटिंग भेंट की तो देखकर मंत्री जी गदगद हो गए। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ अम्बरीष अम्बर, प्रदीप सारंग सहित अन्य कवियों ने अपनी अपनी कविताएं पढ़कर खूब प्रशंसा बटोरी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष सतीश वर्मा,कोषाध्यक्ष आनंद वर्मा,शिक्षक अनुज वर्मा, अभिनव वर्मा,अपूर्व वर्मा,प्रभारी प्राचार्य दारा सिंह,चंद्रकांत वर्मा,धर्मानंद यादव,राजेश वर्मा,विनोद गौतम,डॉ प्रज्ञा सिंह, डॉ बलराम वर्मा,कुलदीप वर्मा,रामकुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण व प्रधानगण के साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शमसेर सिंह वर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button