CBSE 12वीं रिजल्ट 2024 घोषित 10वीं के नतीजों की भी घोषणा कुछ ही देर में

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) के लाखों स्टूडेंट्स के लिए आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने हाल ही में आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.cbse.nic.in पर अपडेट जारी करके नतीजे जारी करने की तिथि का ऐलान किया था, जिसके मुताबिक बोर्ड दोनों परीक्षाफल की घोषणा 20 मई 2024 के बाद की जानी थी। हालांकि, इस बीच बोर्ड ने नतीजे आज यानी सोमवार, 13 मई को ही घोषित कर दिए। स्टूडेंट्स परिणामों के आधिकारिक अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर समय-समय पर चेक कर सकते हैं।

10वीं के परिणाम जल्द
सीबीएसई बोर्ड ने आज, 13 मई की सुबह 11.15 बजे 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। हालांकि, 10वीं के परिणाम कुछ ही देर में घोषित किए जाएंगे।

घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे
सीबीएसई बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी (क्लास 12) के परिणामों की घोषणा आज यानी सोमवार, 13 मई को सुबह 11.15 बजे करते हुए परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव कर दिए हैं।

इन लिंक से देखें परिणाम
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के नतीजों की घोषणा करते हुए परिणाम देखने के लिए 3 लिंक एक्टिव किए हैं:-

घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे, इन डायरेक्ट लिंक से करें चेक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निर्धारित समय से पहले ही 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

डिजीलॉकर से करें मार्कशीट डाउनलोड
वैकल्पिक तौर पर सीबीएसई बोर्ड परिणाम घोषित किए जाने के बाद स्टूडेंटस अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी को भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल या मोबाइल ऐप्प से डाउनलोड कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button