चचा (शिवपाल यादव) का धन्यवाद, जिन्होंने मिल्कीपुर में सहयोग कर दिया- मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई मुद्दों पर समाजवादी पार्टी को घेरा. महाकुंभ को लेकर सीएम ने कहा कि आप इस पर प्रश्न नहीं खड़ा कर सकते. आप शासन पर सवाल उठाएं. अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि पहले भीड़ को लेकर सवाल उठाए. फिर उसे देखने के लिए संगम भी पहुंच गए. भीड़ देखी तो कहने लगे आयोजन की तिथि बढ़ा दीजिए. इसीलिए कहा था कि ये समाजवादी पार्टी दोहरे चरित्र के लोग हैं. सीएम ने इस दौरान मिल्कीपुर उपचुनाव का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि चचा (शिवपाल यादव) का धन्यवाद, जिन्होंने मिल्कीपुर में सहयोग कर दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा किसंक्रमित व्यक्ति का उपचार हो सकता है लेकिन संक्रमित सोच का इलाज संभव नहीं. वह अपने आप ही कुढ़ता रहेगा. क्या सनातन धर्म के किसी आयोजन को भव्यता के साथ करना कोई अपराध है? आस्था को सम्मान देकर आगे बढ़ाना क्या कोई अपराध है? अगर अपराध है तो हमारी सरकार इस अपराध को कर रही है और आगे भी करेगी.

कोविड में भी विपक्ष ने उपहास किया था
सीएम योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया जाता है, किसी भी सभ्य समाज के लिए वो शोभा नहीं देती है. कोविड में भी विपक्ष ने उपहास किया था. ये लोग वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन कहा करते थे. अब कुंभ का विरोध करना इनकी मजबूरी है.

पिछले 8 सालों में यूपी की छवि बदली है
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी के लोगों के सामने पहचान का संकट था. लेकिन पिछले 8 सालों में यूपी की छवि बदली है. अब यूपी के लोगों को सम्मान मिलता है. 5 हजार साल पहले भी कुंभ का जिक्र मिलता है पुराणों में. मैं विधानसभा अध्यक्ष से में कहूंगा कि सभी सदस्यों को कुंभ ले जाना चाहिए. सभी को आस्था की डुबकी लगानी चाहिए. सभी को अवसर मिलना चाहिए. हमारी सरकार को अवसर मिला सभी को जोड़ने का.

Related Articles

Back to top button