बेघर लोगों को ठंड से बचाने के लिए दिल्ली में लगाए गए तंबू

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट और शीत लहर के प्रकोप के बीच दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने रात में बेघरों को ठहराने और उन्हें ठंड से बचाने के लिए शहर भर में ‘रैन बसेरों’ के तौर पर 190 तंबू लगाए हैं। डीयूएसआईबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डीयूएसआईबी के सदस्य विशेषज्ञ बिपिन राय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इन तंबुओं में लगभग 8,000 लोग रह सकते हैं। इसके अलावा लगभग 60 तंबू तैयार रखे गए हैं और आवश्यकता के अनुसार इनका उपयोग किया जाएगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में सोमवार को इस महीने का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया जिसमें न्यूनतम तापमान घटकर 5.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है और हिल स्टेशन नैनीताल के सामान है।

बिपिन राय ने कहा, ‘‘ हमने अब तक 190 विशेष तंबू लगाए हैं और 60 तंबू तैयार रखे गए हैं। हम आम तौर पर 350 तंबू तैयार रखते हैं और आवश्यकता के अनुसार उन्हें स्थापित करते हैं। लगभग 8,000 लोग रात में डीयूएसआईबी द्वारा स्थापित तंबुओं में रह रहे हैं और दिन के दौरान लगभग 4,000 लोग रह रहे हैं। ’’


उन्होंने कहा, ‘‘ हम औसतन एक दिन में विभिन्न स्थानों से 200 से 300 लोगों को बचाते हैं। पहले, हम इन बचाए गए लोगों को चाय और नाश्ता उपलब्ध कराते थे। लेकिन, अब हमने इन लोगों को दिन में तीन बार भोजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। ’’

Related Articles

Back to top button