बुलन्दशहर। नरौरा के चौधरी चरण सिंह गंगा बैराज पर बुधवार की सुबह एक मगरमच्छ पीएलजीसी नहर से निकलकर पुल के ऊपर आ गया। जिससे देख कर राहगीरों में भगदड़ मच गई। सिंचाई विभाग के एसडीओ की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर एलसीसी नहर में छोड़ दिया गया है।
बुधवार की सुबह चरण सिंह गंगा बैराज से निकल रही पीएलजीसी नहर में पानी नहीं होने के कारण एक विशालकाय मगरमच्छ गंगा बैराज से निकली दोनों गंग नहरों के बीच सड़क पर घूमने लगा। जिसे देख राहगीरों में भगदड़ मच गई।
इस बीच मगरमच्छ पुल के रेलिंग पर चढ़कर गंगा में छलांग लगाने का प्रयास करने लगा। जिसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी तेजी से प्रसारित होने लगी। सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के एसडीओ अंकित कुमार ने वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग ने रेस्क्यू कर एलजीसी नहर में छोड़ा
एसडीओ अंकित सिंह की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहित चौधरी ने रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर एलजीसी नहर में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। वन रेंज अधिकारी मोहित चौधरी ने बताया कि रेस्क्यू किया गया मगरमच्छ फ्रेश वाटर मगर प्रजाति की मादा है, जिसकी लंबाई दस फीट है। इसका साइंटिफिक नाम क्रोकोडायलस पलुस्ट्रिस है।
इन्होंने किया रेस्क्यू
नहर से निकल कर सड़क पर आए मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहित चौधरी, वन दरोगा विनोद कुमार, रेस्क्यू एक्सपर्ट पवन कुमार, वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के ओमवीर सिंह ने काफी मशक्कत की।