तहसील संपूर्ण समाधान दिवस

साहब…..कन्हईपुर मजरा कुम्हरावा में मेमर्स केजर फूड्स कम्पनी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण से बचाइये

  • अपर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की फरियाद
  • अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

निष्पक्ष प्रतिदिन,बीकेटी,लखनऊ

बीकेटी तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जन समस्याओं को सुनने के लिए अपर जिलाधिकारी साहेब लाल , उपजिलाधिकारी सतीश त्रिपाठी,तहसीलदार विजय कुमार,नायब तहसीलदार बीकेटी आकाश पाण्डेय सहित अन्य राजस्वकर्मी मौजूद रहे।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए सख्त हिदायत दी कि सभी समस्याओं का समय से निस्तारण करें। आने वाले फरियादियों को किसी भी अधिकारी के एक ही शिकायत को लेकर बार बार चक्कर न लगाने पड़े। ऐसे में शिकायत आने पर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अमरेंद्र सिंह आदि किसानों ने अपनी शिकायत में कहा कि तहसील क्षेत्र के कन्हईपुर मजरा कुम्हरावा में प्लाट गाटा संख्या 842 पर मेमर्स केजर फूड्स कम्पनी संचालित की जा रही है। जिसमें आटा मिल व चोकर के साथ अन्य वस्तुओं का भी उत्पादन किया जाता है,और पैकेजिंग का कार्य किया जाता है। किसी प्रकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदूषण विभाग से प्राप्त नहीं किया गया है। उक्त कम्पनी में नियमों के विपरीत मनमाने ढंग से श्रमिकों से कार्य करवाया जा रहा है जिससे श्रमिकों के हक व सुरक्षा पर भी गम्भीर प्रश्न चिन्ह है।किसानों ने कहा कि उपरोक्त कम्पनी द्वारा प्रदूषण नियन्त्रण के यन्त्र भी नहीं लगाए गये हैं। ऐसा जानकारी में आया है। वहीं कम्पनी के द्वारा प्रदूषण फैलाया जा रहा है।जिससे ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं धुए से फसलों को भी भारी नुकसान हो रहा है।इसी क्रम में किसानों ने शिकायत की कि ग्राम पंचायत कठवारा में बनाये गये गौशाला में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।

गौशाला कर निर्माण पैक्स पेड संस्था के द्वारा एक करोड़ 20 लाख की लागत से कार्य करवाया गया है।शिकायत किये जाने के बाद अधिकारियों के द्वारा रिपोर्ट भी संस्था के खिलाफ निर्माण कार्य में धांधली की लगायी गयी है। लेकिन अभी तक संस्था के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। पुराने पत्र में भी रिपोर्ट संस्था के खिलाफ है। जबकि खंडविकास अधिकारी व उप मुख्य चिकित्साधिकारी बीकेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि चरही निर्माण व तार वायरिंग सही नहीं है लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी है। उपजिलाधिकारी सतीश त्रिपाठी ने बताया कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 110 शिकायतें आई जिसमें 16 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया। पुलिस से 23 , राजस्व संबंधी 42 , विकास संबंधी 12, समाज कल्याण 08 अन्य 24 शिकायतें रही, जिन्हें संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेज दिया गया।

तहसील परिसर में चल रहे लिफ्ट के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग किये जाने की शिकायत

बख्शी का तालाब तहसील परिसर में चल रहे लिफ्ट के निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईंट व घटिया निर्माण सामग्री से ठेकेदार द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में भाकियू नेता ठाकुर अमरेंद्र सिंह पंवार ने की,भाकियू नेता की शिकायत पर तहसीलदार विजय कुमार ने ठेकेदार से अव्वल ईंट और उच्च क्वालिटी की निर्माण सामग्री प्रयोग करने को कहा।लेकिन तहसीलदार की बात को अनसुना कर ठेकेदार ने अपने तरीके से लिफ्ट के निर्माण कार्य में पीली ईंट और घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करता रहा।

Related Articles

Back to top button