तहसील प्रशासन ने भरथापुर गांव के कटान पीड़ितों को , 10 राशन किट का किया वितरण

मिहींपुरवा बहराइच: शासन व जिलाधिकारी बहराइच के निर्देशानुसार तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत आम्बा के घाघरा नदी के पार बहराइच जिले के सीमा पर बसे अंतिम गांव भरथापुर के ग्रामीणों को तहसील प्रशासन ने 10 राशन किट व अन्य राहत सामग्री का वितरण किया। पड़ोसी देश नेपाल में पहाड़ों पर लागातार हो रही भारी बारिश से नेपाल से बहकर आने वाली गेरुआ और कौड़ियाला नदी उफान पर है, ऐसे में कौड़ियाला नदी के किनारे बसे भरथापुर गांव में जलस्तर कम होने से कटान तेज हो गया गांव के एक दर्जन के करीब घर कटान की जद में आ चुके हैं। रविवार को एसडीएम मिहीपुरवा संजय कुमार हल्का लेखपाल रवि वर्मा ने भरथापुर गांव पहुचकर लोगों की समस्याएं सुनी, जिस पर सोमवार को तहसील में कटान पीड़ित 10 ग्रामीणों को राशन किट व अन्य राहत सामग्री का वितरण किया गया । राहत सामग्री किट पाकर पीड़ितों के चेहरे खिल उठे हैं। तहसीलदार मिहीपुरवा अंबिका चौधरी ने बताया कि फिलहाल कटान पीड़ितों को राशन किट वितरण किया गया है कागजी कार्यवाही पूरा कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी गई है। जल्द ही इन्हें इनके नुकसान मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button