भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच लंबे समय से राइवलरी चली आ रही है. दोनों ही टीमों के फैंस एक-दूसरे को जीतते नहीं देख सकते हैं. लेकिन फिलहाल भारतीय फैंस और टीम इंडिया के पास एक बड़ी मजबूरी आ गई है. इसलिए उन्हें पाकिस्तान की जीत के लिए दुआ करनी होगी. ये मजबूरी है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की. दरअसल, WTC के फाइनल का सफर भारत के लिए फिलहाल काफी मुश्किल दिख रहा है. लेकिन पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को अगले दो टेस्ट में हरा दे तो ये रास्ता आसान हो जाएगा. आइये समझते हैं भारत के लिए उसके पड़ोसी देश की जीत क्यों जरूरी है?
पाकिस्तान कर सकता भारत की मदद
भारतीय टीम को अगर WTC के फाइनल में सीधे क्वालिफाई करना है तो उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे. लेकिन इन दोनों मुकाबलों को जीतना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया अब एक मैच भी हारती है या ड्रॉ खेलती है तो उसका फाइनल खेलना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए पाकिस्तान के मदद की जरूरत है. दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम 63.33 परसेंटेज पॉइंट के साथ रेस में सबसे आगे है.
पाकिस्तान के खिलाफ अब उसके 2 टेस्ट मैच होने हैं. हैं. इसमें, एक भी मैच जीतने पर उसके फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा. ऐसे में दबाव भारत पर आ जाएगा, क्योंकि उसके पास सिर्फ 2 ही मैच बचे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 4 मैच बचे हुए हैं. इसलिए अगर पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को 2-0 से मात देती है तो टीम इंडिया के फाइनल खेलने की उम्मीद बढ़ जाएगी.
पाकिस्तान से कब और कैसे चाहिए मदद?
भारतीय टीम अगर 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाती है. तब पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को कम से कम 1-0 से मात दे. साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका को 1-0 से हराए. अगर टीम इंडिया 2-2 से सीरीज ड्रॉ करती है तो उसके 55.26 परसेंटेज पॉइंट हो जाएंगे. ऐसे में भारत के फाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान की टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतना जरूरी होगा. वहीं भारत-ऑस्ट्रेलिया की सीरीज अगर 1-1 की बराबरी पर खत्म होती है. तब भारत के 53.51 परसेंटेज पॉइंट होंगे.
ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों मैचों में पाकिस्तान की जीत की जरूरत होगी. लेकिन इतना से काम नहीं बनेगा. तब श्रीलंका से भी मदद लेनी होगी. श्रीलंका की टीम से ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराने या 0-0 से सीरीज ड्रॉ करने की उम्मीद करनी होगी. वहीं सीरीज हारने पर भारतीय टीम लगभग बाहर हो जाएगी. तब पाकिस्तान की 2-0 से जीत भी काम नहीं आएगी.