काली पट्टी बांधकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए शिक्षण कार्य किया

बिसवां सीतापुर। मंगलवार को भी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में काली पट्टी बांधकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए शिक्षण कार्य किया उसके पश्चात बीआरसी पर विरोध प्रदर्शन किया।इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ सकरन के अध्यक्ष नसीर अहमद के नेतृत्व में शिक्षकों ने बी आर सी पर प्रदर्शन करते हुए शासन से मांग की है ऑनलाइन हाजिरी प्रदेश सरकार के सभी विभागों में लागू हो मात्र शिक्षकों के लिए इसकी अनिवार्यता समाप्त कर अन्य मांगे पूरी की जाएं।

विदित हो कि सोमवार से प्रदेश के सभी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी उपस्थिति दर्ज करनी थी इस उपस्थिति में विद्यालय पहुंचने के बाद और अवकाश के समय विद्यालय से निकलने से पूर्व ऑनलाइन हाजिरी देनी थी शिक्षक उसका विरोध कर रहे हैं ।शिक्षक संगठनों ने इस ऑनलाइन हाजिरी का जगह-जगह पर विरोध किया । धरना प्रदर्शन के दौरान संघ के अध्यक्ष नसीर अहमद रविंद्र मिश्रा विनोद कुमार फरीद गौरी धीरेंद्र पटेल गरिमा यादव अर्चना यादव उपेंद्र पटेल मोहम्मद आरिफ चांद मोहम्मद अस्मिता सिंह प्रवीण श्रीवास्तव सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहें ।

Related Articles

Back to top button