हमीरपुर : शिक्षक संगठन ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को ब्लाक केंद्र में प्रदर्शन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एबीएसए को सौंपते हुए समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है।
शिक्षकों ने दिए गए ज्ञापन में मांग करते हुए कहा है कि ब्लाक कुरारा में वर्तमान सत्र में सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों की फाइलें ब्लाक स्तर पर जमा हो चुकी है। उनकी फाइलों का समय से सभी देयक, जीपीएफ आदि का भुगतान कराया जाए। वर्तमान सत्र में बीआरसी स्तर व अन्य प्रशिक्षण लगातार होने के कारण स्कूल संचालन में समस्या होती है। सत्र 2024-25 में सही समय से प्रशिक्षण कराया जाए। ताकि स्कूल संचालन में कोई समस्या न हो। इसके साथ ही शिक्षकों ने अन्य मांगें रखी और उनका निस्तारण करने की मांग की। इस मौके पर संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रघुराज कुटार समेत विजय गुप्ता, गौरव नामदेव, अनुराग सिंह, जीतेंद्र श्रीवास, प्रगति गुप्ता, पंकज खरे, रामकिशोर, निजाम अहमद, पवन कुमार गुप्ता, कमल किशोर समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।