शिक्षक स्वयं में बचपन को जिंदा रखें- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

विकास खंड। उझानी विकास खंड के सिरसौली ग्राम के संविलयन विद्यालय सिरसौली में आयोजित शिक्षा चौपाल और शिक्षक संकुल बैठक में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक व छात्रों में प्रगाढ़ आत्मीय संबंध होना अति आवश्यक है। बालक के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक स्वयं में बचपन जिंदा रखें। शिक्षक बाल सुलभ गतिविधियों व तकनीकों का शिक्षण में प्रयोग करें। शिक्षक सामुदायिक सहभागिता के साथ निपुण विद्यालय की संकल्पना साकार करें। उक्त बैठक में ए आर पी राजवीर सिंह ने निपुण विद्यालय हेतु आवश्यक संसाधनों पर विचार रखते हुए शिक्षकों छात्रों व अभिभावकों से निपुण लक्ष्य ऐप, दीक्षा ऐप, रीड एलांग ऐप व क्यू आर कोड का प्रयोग करने का आवाहन किया। संकुल शिक्षक भूपराम व शिक्षिका रुचि अग्रवाल द्वारा कार्ड बोर्ड से निर्मित टी एल एम का प्रदर्शन कर अपने विद्यालय में की जा रही शैक्षिक गतिविधियों व नवाचार से शिक्षकों व अभिभावकों को परिचित कराया। इस अवसर पर प्रवेश कुमारी, सदफ परवीन, शिवम शर्मा, विकास सारस्वत, उर्मिलेश कुमार शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार गंगवार आदि शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। नोडल संकुल रामप्रताप सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

Related Articles

Back to top button