शिक्षण संस्थानों में बड़ी शिद्दत के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

सूरतगंज बाराबंकी। गुरुवार को सरकारी व गैर विद्यालयों में बड़े ही धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इसी क्रम में सूरतगंज ब्लॉक इलाके के बीआरजी पब्लिक इंटर कालेज बाबापुरवा बरैया,गुरुकृपा पब्लिक स्कूल टेढ़ी पुलिया रुहेरा,लक्ष्मी देवी इण्टर कालेज सुंधियामऊ, कंपोजिट विद्यालय रमवापुर,प्राथमिक विद्यालय लोधेश्वर महादेवा, पर्व माध्यमिक विद्यालय नंदऊपारा के साथ ही पिपरी मोहार के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर देश के महान विद्वान देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने पुष्प अर्पित किए। आपको बता दें पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। विद्यालय में नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसके उपरांत विद्यालय परिवार में नौनिहालों को पुरस्कार भी वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार सिंह, सहायक अध्यापक लवली सिंह, सहायक अध्यापक अनिल कुमार, शिक्षामित्र कमरुद्दीन मनोरमा सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button