ककोड़। थाना क्षेत्र के कस्बा वैर में साइड मांगने पर फॉर्च्यूनर कार में सवार दबंग ने स्विफ्ट कार सवार सगे भाइयों पर पिस्टल तान दी। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
थाना क्षेत्र के गांव वैर निवासी तनवीर पुत्र याकीन ने बताया कि गुरुवार को ईद पर्व को लेकर उसके पुत्र अमान व जीशान स्विफ्ट कार से मुख्य बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी को गए हुए थे। इस दौरान वैर रेलवे ब्रिज के पास निकट के गांव नूरपुर निवासी फॉर्च्यूनर कार में सवार दबंग हाथ में पिस्टल लेकर उतरकर उनके दो पुत्र को धमकाने लगा।
विरोध करने पर आरोपी ने उसके पुत्र अमान पर पिस्टल तानते हुए मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद मार्किट के लोगों ने किसी तरह आरोपी से बचाया। पुलिस से बताने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में पीड़ितों के पिता ने आरोपी को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो व तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।