प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास महिला विंग ने किया पौधरोपण निकाली जागरूकता रैली

प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास बहराइच महिला विंग के तत्वावधान में नगर के महराज सिंह इंटर कालेज में पौधारोपण कर जागरूकता रैली निकाली गयी गयी । कार्यक्रम का संयोजन प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग एकता जायसवाल एवं जिलाध्यक्ष अर्चना मिश्र के टीम ने संयोजित किया । पौधरोपण के दौरान महराज इंटर कालेज में सागौन के पौधे रोपित किए गये जिससे कालेज का वातावरण पर्यावरण के अनुकूल हो तथा सूखने के बाद कालेज में फर्नीचर बनाने के काम आये।

   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास के प्रदेश संरक्षक घनश्याम वाजपेई रहे । जागरूकता रैली महाराज सिंह इंटर कालेज से निकलकर हास्पिटल चौराहा होते हुए महाराज सिंह कालेज में आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संरक्षक ने कहा कि पृथ्वी का संतुलन दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है ।इस बार इतनी गर्मी पड़ी कि बहराइच जैसे शहर में लगभग 32000 हजार एसी बिक गयी । उन्होंने कहा कि बत्तीस हजार एसी से पर्यावरण को कितना नुक्सान पहुंचा है कि इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगायें और धरती को आग का गोला बनने से बचायें नहीं तो हमारा अस्तित्व भी उसी तरह गलकर बह जायेगा जैसे अधिक गर्मी से बर्फ गलकर बह जाता है ।

      प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग एकता जायसवाल व जिलाध्यक्ष अर्चना मिश्रा ने  कहा कि महिला विंग आने वाले समय में अनेक प्रकल्प चलायेगी जिससे हमारी बहराइच की बहनों को लाभ मिल सके और वे स्वालम्बी बने ।अध्यक्ष द्वय ने कहा कि पौधरोपण कर हम बहराइच को हरा भरा बनाने का संकल्प लेते हैं ।

कार्यक्रम को अर्चना मिश्रा रजनी सक्सेना ,रागिनी  शुक्ल,मीरा श्रीवास्तव, मीना द्विवेदी ,संतोष पांडे ,कुसुम श्रीवास्तव, पुष्पा देवी, नंदिनी मिश्रा, आराधना गुप्ता, पूनम गुप्ता ,शुभांगी वाजपेई,आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, प्रदेश महासचिव ध्रुव कुमार मिश्र, प्रदेश प्रचार प्रमुख अमरनाथ मिश्र,प्रदेश महामंत्री संजय सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनंतराम निषाद, वरिष्ठ ट्रस्टी सुरेश श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री जितेंद्र वाजपेई,जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदीप त्रिपाठी, ट्रस्टी सदस्य रोहित चौधरी,रिशू चौधरी जिला प्रचार प्रमुख आशीष सिंह,अजय गुप्ता, संजीव शर्मा, सुमुख पाठक, रमेश जायसवाल, देवेन्द्र गुप्ता, नीतीश गुप्ता ज्ञानेंद्र तिवारी, कमलेश यादव, रामनरेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button