टी20 विश्व कप 2024: टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसमें भारत का पहला मैच आयरलैंड से है. टीम इंडिया टी20 विश्व कप से पहले कई मैच खेलेगी. भारतीय टीम का जनवरी में अफगानिस्तान से मुकाबला है. ये दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी. केएल राहुल टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन टी20 में वे मिडिल ऑर्डर में अभी तक फिट नहीं हो सके हैं. उनके आंकड़े टेंशन बढ़ा सकते हैं.
राहुल का टी20 फॉर्मेट में नंबर 4 या इससे नीचे के बैटिंग ऑर्डर में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने इस दौरान 25 पारियां खेलते हुए 675 रन बनाए हैं. राहुल 42.18 औसत रहा है. वे मिडिल ऑर्डर में उतना सफल नहीं रहा हैं जितना की इससे पहले ऊपर बैटिंग करते हुए रहे हैं. अगर राहुल का ओवर ऑल रिकॉर्ड देखें तो वह काफी अच्छा रहा है. राहुल ने भारत के लिए 72 टी20 मैचों में 2265 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 110 रन रहा है.
अगर टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो राहुल ने बतौर ओपनर 36 पारियों में 1178 रन बनाए हैं. इस दौरान 13 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने नंबर 2 पर बैटिंग करते हुए 18 पारियां खेली हैं. इसमें 8 अर्धशतकों की मदद से 648 रन बनाए हैं. राहुल ने नंबर 3 पर 10 पारियां खेली हैं. इसमें 265 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है.