यूपीएससी के छात्रों की मौत पर स्वाति मालीवाल ने जाहिर की नाराजगी

नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक लोकप्रिय कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद यूपीएससी के 3 छात्रों की मौत हो गई। राव स्टडी सर्किल (आइएएस कोचिंग सेंटर) के बेसमेंट में छात्रों की मौत के बाद सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने नाराजगी जताई है।

पीड़ितों के परिवार को दें एक करोड़ रुपये
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मालीवाल ने कहा कि यह घटना ‘आपदा नहीं, बल्कि हत्या है।’ उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र बड़ी मुश्किलों और बड़े सपनों के साथ देश भर से दिल्ली आते हैं और दुर्भाग्य से इस तरह मर जाते हैं, उनका ध्यान सभी को होना चाहिए।

मालीवाल ने कहा कि प्रत्येक पीड़ित के परिवार को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जानी चाहिए।

संसद में उठाउंगी ये मुद्दाः मालीवाल
मालीवाल ने आगे ‘मानसून मौज-मस्ती के लिए होता है’ कहने वाले राजनीतिक नेताओं को माफी मांगने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली इस तरह से काम नहीं कर सकती, यह राष्ट्रीय राजधानी है। उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे को संसद में उठाऊंगी।

भारी बारिश के कारण पुराने राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बाढ़ और जलभराव के कारण तीन आईएएस छात्रों की मौत हो गई। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी घुस जाने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक पुरुष और दो महिला छात्रों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य कई घंटों तक फंसे रहे।

Related Articles

Back to top button