बांग्लादेश के हालात किसी से छिपे नहीं है यहां आए दिन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है इस बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बुधवार को बनारस में बांग्लादेशी अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है इसमें उन्होंने उनकी चिंताओं और परेशानियों को जाना जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सरकार के सामने उनकी बात रखेंगे शंकराचार्य ने संघ प्रमुख के बयान पर भी टिप्पणी की है उन्होंने कहा कि असल में भागवत आम हिंदू का दर्द ही नहीं समझते हैं
बांग्लादेश से आए 12 सदस्यीय समूह ने शंकराचार्य से मुलाकात की उन्होंने मांग की बांग्लादेश में उन्हें बसाने के लिए हस्तक्षेप किया जाए शंकराचार्य ने आश्वासन दिया कि वह सरकार को पत्र लिखकर इस मामले पर कार्रवाई की मांग करेंगे
आस्था के बांग्लादेश में अल्पसंख्यक प्रताड़ित- शंकराचार्य
प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद शंकराचार्य ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों को केवल उनकी आस्था के कारण ही प्रताड़ित किया जा रहा है वहां से आए कुछ परिवारों ने अपनी शिकायतें मुझे बताई हैं. जिन्हें में जल्द ही सरकार को अवगत कराऊंगा
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस दौरान कहा कि जिस प्रकार से हमें बांग्लादेश की स्थिति के बारे में पता चल रहा है, वह बहुत ही दुखद है हमने सभी को धैर्य रखने की सलाह दी है हम उनके साथ हैं उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश के बच्चों तक के मन में नफरत भरी जा रही है
भागवत वास्तव में हिंदुओं की दुर्दशा को नहीं समझते-शंकराचार्य
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.पहले स्वामी रामभद्राचार्य ने भागवत के बयान पर सवाल खड़े किए थे अब उनके बयान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मोहन भागवत ने दावा किया है कि कुछ लोग नेता बनने के लिए इन मुद्दों को उठाते हैं, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि आम हिंदू नेता बनने की इच्छा नहीं रखते हैं भागवत वास्तव में हिंदुओं की दुर्दशा को नहीं समझते हैं
अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जब भागवत और उनके सहयोगी सत्ता में नहीं थे तब वे राम मंदिर बनाने के लिए उत्सुक थे अब जब वे सत्ता में हैं, तो ऐसे बयान अनावश्यक हैं शंकराचार्य ने कहा कि असल में मोहन भागवत आम हिंदू का दर्द ही नहीं समझते हैं