हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को व्यक्तिगत शौचालय उपलब्ध करायें तथा पात्रों के चिन्हीकरण में स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाये एवं रिजेक्शन के मामलों का सैम्पल आधार पर सत्यापन कराये और ग्राम पंचायत के कंप्यूटर में प्रत्येक शौचालय की फोटो रक्षित की जाएं।
उन्होने कहा कि ओडीएफ प्लस के अंतर्गत ग्रामों को उत्कृष्ट श्रेणी में लाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं और अवशेष आरआरसी सेंटरों का निर्माण जल्द पूरा कराने के साथ सभी निर्मित सेंटरों का संचालन ठीक से सुनिश्चित करायें और ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान दे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, ब्लॉक प्रमुख भरखनी धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी, ग्राम प्रधान बाँसा, खजूर मई, नेदुरा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।