स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां ग्राम पंचायत धमौडा का मामला सिर्फ कागजों पर हो रहे कार्य

रामपुर मथुरा सीतापुर। योगी सरकार भले ही ग्राम पंचायतो को स्वच्छता की श्रेणी में लाकर एक अलग प्रदेश की पहचान बनाने का कार्य कर रही हो लेकिन प्रधान और सचिव मिलकर ग्राम पंचायत में बिना कार्य कराए ही पैसा निकाल कर बंदर बांट किया जा रहा है । ग्राम पंचायत धमौडा की ही 26 जुलाई को खबर प्रकाशित हुई थी जिसका शीर्षक था (मिट्टी पटाई के नाम पर हो रहे बहुत बड़े घोटाले) साधन सहकारी समिति व पंचायत भवन के सामने मिट्टी पटाई के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला किया गया था जिसकी जांच अभी चल ही रही थी कि नया घोटाला उजागर हो गया।

ग्राम पंचायत में आर आर सी सेंटर बनाया गया बनने के कुछ दिनों बाद ही आर आर सी का गेट उखड़ कर धरातल पर आ गया और आर आर सी सेन्टर की स्थिति बहुत खराब है लेकिन कूड़ा ढोने के लिए ई-रिक्शा खरीद कर भी आ गया जो प्रधान निजी कार्य करते हैं जबकि ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार है प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के आसपास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नालिया चोक पड़ी है निकलना दुश्वार है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में दो व्हील चेयर खरीदी गई थी लेकिन चार व्हीलचेयर का पेमेंट निकल गया । ग्राम पंचायत के ही राम किशोर, विद्यासागर ,वेदनाथ, छोटेलाल ,जगदीश, तथा साधन सहकारी समिति के सामने, मोहन गौतम, राधे गौतम ,आदि लोगों ने बताया कि मेरे दरवाजे पर हैंडपंप काफी दिनों से खराब पड़ा है तथा सरबजीत पुरवा बाजार में लगा हैंड पंप सही पानी नहीं दे रहा है वही रामदयाल के दरवाजे पर भी हैंडपंप खराब है लेकिन कई बार प्रधान व सचिव से कहा गया कोई सुनने को तैयार नहीं।

जबकि हैंड पंप मरम्मत के नाम पर भी काफी पैसा निकल गया। वही सुशील लवकुश शंकर रामगोपाल मेवालाल ने बताया कि ग्राम पंचायत में हम लोगों ने चंदा लगाकर पानी तालाब में भरवाया है। वही रामकृपाल ने बताया कि मेरा इंजन बाग के पास तालाब में 15 घंटा चला था प्रधान के द्वारा मुझे 3000 रूपये दिए गए थे जबकि तालाब भराई के नाम पर गमन किया गया है वही ग्राम पंचायत में शौचालय रंगाई पुताई के नाम पर भी घोटाला किया गया है राजेंद्र मुंडे शिवराज नंदलाल ने बताया कि कोई भी शौचालय की रंगाई पुताई नहीं की गई है वहीं पंचायत भवन में फर्श तथा रंगाई पुताई का कार्य नहीं किया गया है जिससे ग्राम पंचायत सहायक को अपने घर पर प्रिंटर लैपटॉप रखकर कार्य करना पड़ रहा है इस तरह से ग्राम पंचायत धमौडा में घोटालों पर घोटाले हो रहे हैं लेकिन किसी की नजर अभी इन घोटालों पर नहीं पड़ी। जब इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार से बात की गई तो बताया जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button