पुरनपुर। केन्द्र व राज्य सरकार स्वच्छता के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से स्वच्छता पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं। लेकिन कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है। कृषि उत्पादन मंडी समिति के मुख्य दरवाजे व फल मंडी के पास नाली व नालों में कचरा जमा होने से मच्छर पनप रहे है वहीं गंदगी से बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है।केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का असर कृषि उत्पादन मंडी समिति में कहीं भी देखने को नहीं मिल रहा है। करोड़ों रुपए स्वच्छता पर खर्चा होने के बाद भी मंडी में जगह-जगह कचरे के ढेर पड़े हुए है वहीं नालियों में कचरा जमा होने से गंदा पानी रास्ते में फैल रहा है। मंडी में बनी नाली में भी साफ सफाई ना होने से संक्रामक रोगों के फैलने का डर बना हुआ है। मंडी में बने नाले की सफाई हुए वर्षों गुजर गए जिससे नाला गंदगी से अटा पड़ा हुआ है। गंदे नाले में बदबूदार पानी भरा होने से मच्छर पैदा हो रहे है वहीं बदबू के कारण मंडी में आने वाले किसानों और दुकानदारों का जीना मुश्किल हो रहा है।साथ ही शौचालय की सफाई नहीं होने से उनमें गंदगी का ढेर लगा हुआ है तथा गंदा पानी सड़क व आम रास्ते में फैल रहा है। कृषि उत्पादन मंडी समिति में आने वाले किसानों ने मंडी समिति में साफ सफाई करने की मांग की है।