24 घंटे तक इंटरनेट बैन, SMS सर्विस पर भी सस्पेंड…

हरियाणा में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर सरकार अलर्ट है। इसे लेकर सीएम नायाब सिंह सैनी ने मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सर्विस को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। इसके तहत नूंह में अगले 24 घंटे तक इंटरनेट बंद रहेगा। पिछले साल ब्रज मंडल यात्रा को लेकर दंगे भड़के थे, इसलिए इस साल पहले ही पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कह दिया गया।

नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकलेगी, जिसमें भारी संख्या में लोग और भारी वाहन शामिल होंगे। जहां नूंह की पुलिस ने वाहनों के लिए रूट डायवर्जन की एडवाइजरी जारी की है तो वहीं सरकार ने रविवार शाम 6 बजे लेकर सोमवार शाम 6 बजे तक के लिए मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दीं।

हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि नूंह में मोबाइल इंटरनेट 2जी, 3जी, 4जी, 5जी और एसएमएस सेवाएं बंद रहेंगी। बैंकिंग, मोबाइल रिचार्ज और वॉइस कॉल चालू रहेंगे। नूंह क्षेत्र में शांति व सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। अगर कोई इन आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

पिछले साल भी हुई थी हिंसा
आपको बता दें कि पिछले साल 31 जुलाई को नूंह जिले में दंगे हुए थे। भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की। उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की थी और कई गाड़ियों में आग के हवाले कर दिया था। इस हिंसा में दो होमगार्ड की मौत हो गई थी, जबकि कई पुलिसकर्मियों और कई लोग घायल हो गए थे। उस समय भी इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था।

Related Articles

Back to top button