ऑनलाइन ट्रेडिंग मामले में फरार सुमी बोरा ने किया आत्मसमर्पण

गुवाहाटी। ऑनलाइन ट्रेडिंग मामले की एक अन्य आरोपित सुमी बोरा ने बीती रात डिब्रूगढ़ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने से पहले सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में उसने कहा कि वह आत्मसमर्पण करने जा रही है, लेकिन उनके ऊपर इस सिलसिले में जो भी आरोप लगाए गए हैं, सभी निराधार हैं। सुमी सोशल मीडिया पर रोने लगी।

रोते हुए उसने कहा कि उन्हें कोई पसंद नहीं करता है। कोई उसकी अच्छी खबरें प्रसारित नहीं करता है। खासकर डिब्रूगढ़ की मीडिया उसके पीछे लगी होती है। कोई बिहू या अन्य कार्यक्रमों में उसे नहीं बुलाता है। वह रोना नहीं चाहती थी, लेकिन उसका अब सब कुछ खत्म हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि सुमी बोरा सोशल मीडिया में रील बनाने को लेकर काफी चर्चित रही हैं। इस घोटाले के मुख्य आरोपित विशाल फूकन की वह मुंहबोली बहन हैं। उसकी शादी में तथा उपहार देने पर विशाल फूकन ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे। विशाल फूकन की पिछले सप्ताह हुई गिरफ्तारी के बाद से सुमी बोरा फरार चल रही थीं। असम पुलिस ने सुमी बोरा के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

Related Articles

Back to top button