दो दिव्यांग परिवारों मदद संस्थान ने की सहायता

2200 नगद समेत दैनिक उपयोग के दिए सारा सामान

निर्धन व गरीबों की सहायता के लिए मदद संस्थान का बढ़ रहा कारवां

बलिया। मानवता की सेवा को समर्पित जनपद का मदद संस्थान निरंतर अपने उद्देश्यों की पूर्ति में तत्पर है। इसी क्रम में रविवार को मदद संस्थान की टीम हनुमानगंज ब्लाक के टकरसन गांव में एक अत्यंत निर्धन तथा बेहद अभाव की जिंदगी जी रहे दो दिव्यांग परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें दैनिक उपयोग का सारा सामान एवं पूरे परिवार के लिए कपड़ा वस्त्र उपलब्ध कराया।

रविवार की दोपहर मदद संस्थान की टीम टकरसन गांव में रामू बहेलिया और धनजी बहेलिया के परिवार के बीच पहुंची, जहां उनके अभावग्रस्त जीवन को देखकर काफी प्रभावित हुई। मदद संस्थान की टीम ने वहां के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील बहेलिया को मौके पर बुलवाकर इस परिवार को शासन के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की। जिस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील बहेलिया ने कहा कि इन दोनों परिवारों के लिए आवास की फाइल स्वीकृत हो गई है। जल्द ही लाल कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। विकलांग प्रमाण पत्र बनवा दिया गया है जो भी सरकारी सहायता होगी। इन दोनों परिवारों को उपलब्ध कराने के लिए मैं तत्पर हूं। मदद संस्थान की टीम ने दोनों परिवार के लोगों को 25-25 किलो चावल, 25-25 किलो आटा, दाल,चीनी,तेल बिस्किट,नमकीन, सर्फ, साबुन तथा चार साड़ी, चार धोती और बच्चों के कपड़े के लिए 2200 रुपए नगद उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर अरुणेश पाठक, संत पवनजी महाराज, शंकर प्रसाद चौरसिया, विवेक सिंह, डॉ हरेंद्र नाथ यादव, बब्बन विद्यार्थी, रणजीत सिंह, विपिन चौबे, अनूप चौबे, अखिलेश सिंह, श्रीभगवान चौधरी, गंगासागर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button