रहीमाबाद, ससपन फीडर के उपभोगताओ को आज चार बजे मिलेगी सप्लाई

सुबह ग्यारह बजे से पहले निपटा लें जरूरी काम

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

रहीमाबाद पावर हाउस के अंतर्गत बुधवार को ग्यारह से चार बजे तक रहीमाबाद, ससपन फीडर की सप्लाई चार बजे तक बंद रहेगी। इस बीच बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि लोग अपना जरूरी काम सुबह ग्यारह बजे से पहले निपटा ले।
अधिशासी अभियंता मलिहाबाद के मुताबिक सूचना दी गई है कि बुधवार को रहीमाबाद उपकेंद्र की पावर परिवर्तन के पैनलों की टेस्टिंग तथा नए पैनल लगाने के कार्य होना सुनिश्चित है जो सुबह ग्यारह से शाम चार बजे तक होना तय हुआ है। इस बीच रहीमाबाद तथा ससपन की बिजली सप्लाई पूर्ण रूप से बंद रहेगी। किसी भी उपभोक्ता को अगर कोई भी काम करना है तो 11 बजे से पहले निपटा ले। अगर इस बीच कोई असुविधा होती है तो उसके लिए खेद है। लेकिन यह कार्य होना अति आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button