पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस मे की जनसुनवाई

कप्तान ने लाॅ एण्ड ऑर्डर के सवाल पर थानाध्यक्ष की सराहना की।

मछरेहटा-सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुरचक्रेश मिश्र द्वारा थाना मछरेहटा पर उपस्थित रहकर जनसुनवाई की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश मे समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मकसद ग्रामीण स्तर पर लोगों की सभी समस्याओं का समय से निराकरण करना है । इसी क्रम मे जनपद सीतापुर के थाना मछरेहटा मे समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा पहुंचे और उपस्थित लोगों की चार समस्याओ को सुना और निस्तारित करने के लिए संबंधित को निर्देश दिया। साथ ही थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने मे दलालों और अराजक तत्वों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से ही थाने पर रजिस्टर रखा गया है जिसमे प्रवेश करने वाले को अपना नाम, मोबाइल नंबर और आने का उद्देश्य दर्ज करना अनिवार्य होगा । स्थानीय स्तर पर लाॅ एण्ड ऑर्डर के सवाल पर एसपी ने थानाध्यक्ष पूजा यादव की सराहना की ।

Related Articles

Back to top button