जालौन। प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति के तहत पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। जिसमें कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, अनुशासहीनता, शासन की छवि को धूमिल करने व शिकायतकर्ताओं से धन मांगने के आरोप में जांच कराई गई थी।
जांच में मामला सही पाए जाने पर निरीक्षक संजय कुमार प्रभारी थाना साइबर क्राइम व मुख्य आरक्षी धीरज राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नवांगतुक पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने कहा कि दोनों को अनुशासनहीनता में निलंबित कर दिया गया है।