बड्डूपुर (बाराबंकी)| बुधवार को बाराबंकी जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाने का निरीक्षण औचक निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद में थानों पर पीड़ितों को न्याय मिले और उनकी हर समस्या का निपटारा किया जा सके। उसी को देखते हुए बुधवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बड्डूपुर थाने को पहुंचकर आर्थिक निरीक्षण किया निरीक्षण में महिलाओं के द्वारा आए हुए प्रार्थना पत्रों के रजिस्टर को गंभीरता से लिया। उसी के साथ-साथ महिला व पुरुष बैरक, मेस गोदाम, ऑफिस, कंप्यूटर रूम, के साथ साथ शासन द्वारा थाना परिसर के अंदर बन रहे चार मंजिला भवन का बारीकी से निरीक्षण किया। इसी के साथ पुरुष बैरिक में गंदगी को देखकर दिशा निर्देश दिए। अवसर पर अरुण कुमार सिंह, रामकुमार कटियार, अजेंद्व प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अमरीश वर्मा, आशीष कुमार यादव,पंकज सिंह, परमेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव, चट्टान सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, मोनू यादव, गनेश बाबू, सहित बहुत से कांस्टेबल उपस्थित थे।