मलिहाबाद में समाधान दिवस पर फरियादियों की मंडला आयुक्त ने सुनी समस्याएं

मलिहाबाद,लखनऊ। शनिवार को तहसील समाधान दिवस के मौके पर मलिहाबाद पहुंची मंडला आयुक्त डॉ रोशन जैकब ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को उन्हें दूर किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर कुछ मामले निश्तरित हुए बाकी मामलों में जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

मलिहाबाद के बिराहिमपुर गांव निवासी ज्ञानेंद्र ने तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दैवीय आपदा में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें आवास मिला था। उन्होंने आवास का निर्माण कराना शुरू कर दिया। छत जब डालने को रह गई तो पूर्व प्रधान विमल कुमार व लेखपाल तथा पुलिस द्वारा पीड़ित का मकान निर्माण रोक दिया गया जिसके कारण मकान का कार्य पूरा नहीं हो सका है। वही क्षेत्र के रमगढा गांव के प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्होंने महेश कुमार से जमीन खरीदी थी जिसका बैनामा भी उनके पास है। आरोप है कि सत्यनारायण व सुशील, कमलेश, रामविलास अपनी दबंगई के बल पर जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। जमीन खाली करने को कहने पर सभी दबंग मारपीट करने के लिए आमादा हो जाते हैं तथा फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी भी देते हैं। गढ़ी संजर खा गांव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि गांव में इंडिया मार्का हैंडपंप लगा हुआ है जिसमें पूरे मोहल्ले के लोग पीने के लिए पानी भरते हैं लेकिन गांव के ही शिव प्रसाद ने सरकारी हैंडपंप में समरसेबल डालकर उसे अपने कब्जे में कर लिया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इसी तरह क्षेत्र भर से कुल 114 फरियादी तहसील दिवस में पहुंचे जिन्होंने अपनी अपनी समस्याएं बताई। वहीं मौके पर सात मामलों का निस्तारण हो सका बाकी मामलों में संबंधित अधिकारियों को पीड़ितों की समस्या के निस्तारण के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर एसीपी मलिहाबाद, एसडीएम मलिहाबाद, एडीएम सहित हर विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button