नोएडा। कोतवाली सेक्टर-20 में एक व्यक्ति ने अपने भाई और भाभी सहित चार लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने धोखाधड़ी करके उनकी साझेदारी की कंपनी का करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर को अपने हक में स्थानांतरित (ट्रांसफर) करवा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नई दिल्ली डिफेंस सर्विस एंकलेव के ललित कुमार श्रीवास्तव ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने अपने भाई जेके श्रीवास्तव के साथ मिलकर एक कंपनी खोली थी। इस कंपनी में वह और उनकी पत्नी 61.5 प्रतिशत से अधिक के शेयर धारक हैं।
पीड़ित का आरोप है कि महेंद्र कुमार दुबली, जेके श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव और पंकज श्रीवास्तव ने धोखाधड़ी करके उनकी और उनकी पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उनके हिस्से के करीब 25 करोड़ रुपये के शेयर को अपने पक्ष में करवा लिया। पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसके बड़े भाई और अन्य आरोपितों ने उनको और उनकी पत्नी को कंपनी की देखरेख से जान-बूझकर अलग कर दिया।
फिर उन्हें और उनकी पत्नी को किसी भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर या शेयर होल्डर्स की मीटिंग में नहीं बुलाते थे। उनका यह भी आरोप है कि उन्होंने कंपनी के बैंक खातों, रिकार्ड व दैनिक कार्यों पर भी अपना नियंत्रण बनाया हुआ था। उन्होंने कंपनी से पैसे निकाल कर कुछ अकूत संपत्ति भी खरीदी है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।