केन्द्र व्यवस्थापक, सहअध्यापक व कक्ष निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा

बालखण्डी नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है मामला

बलिया। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 को नकल विहिन व शुचितापूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत नकल माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिकन्दरपुर थाने में केन्द्र व्यवस्थापक, सहअध्यापक व कक्ष निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है।
बता दे कि गुरुवार को बालखण्डी नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसोटार थाना सिकन्दरपुर में सचल दल प्रभारी राजेश कुमार यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया टीम द्वारा परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षार्थियों के अति लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर एक समान पाए गए। जिसमें कक्ष निरीक्षक (हिंदी अध्यापक) धर्मेन्द्र प्रसाद शर्मा, सहायक अध्यापक राधेश्याम और केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य गिरीश राय की संलिप्तता पाए जाने पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया के तहरीर पर सिकंदरपुर थाने में उप्र सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 विरूद्ध के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button