गन्ना मूल्य भुगतान हेतु शेखूपुर चीनी मिल ने दिए रु0 972 लाख, अब तक किया रु0 1820 लाख का भुगतान

बदायूँ। किसान सहकारी चीनी मिल लि० शेखूपुर बदायूँ के प्रधान प्रबन्धक किशन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 के प्रथम व द्वितीय भुगतान में रू0 848.00 लाख का गन्ना मूल्य भुगतान पूर्व में किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि 11 जनवरी तक के गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु रुपए 972 लाख सहकारी गन्ना विकास समिति को दे दिए गए हैं। इस प्रकार अब तक कुल रुपए 1820 लाख का भुगतान कर दिया गया है। वर्तमान में तृतीय गन्ना मूल्य दिनॉक 19 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक का रू0 550.00 लाख का भुगतान दिनॉक-19 जनवरी 2024 को सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति लि० बदायूँ को कृषको के भुगतान हेतु प्रेषित कर दिया गया है तथा 01 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2024 तक का गन्ना मूल्य रू0 422.00 लाख का भुगतान दिनॉक 20 जनवरी 2024 में कृषको के भुगतान हेतु सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति लि० बदायूँ को प्रेषित कर दिया गया है। इस प्रकार मिल द्वारा वर्तमान सत्र 2023-24 का कुल धनराशि रू0 1820.00 लाख का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है।

प्रधान प्रबन्धक द्वारा मिल को गन्ना आपूर्तिकर्ता कृषको से यह अपील की गई है कि किसान मिल को साफ-सुथरा,जड़,पत्ती,अगोला रहित ताजा गन्ना आपूर्ति करने के साथ-साथ, अधिक से अधिक गन्ना इस मिल समिति को आपूर्ति करने का अनुरोध किया गया।

Related Articles

Back to top button