मछरेहटा सीतापुर। विकास खंड मछरेहटा क्षेत्र के फतेनगर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चल रहा ध्वस्तीकरण कार्य में अचानक छत गिर जाने से कार्य कर रहे दो मजदूरों के मलबे में दब जानें से काफी गम्भीर चोटे आई है ग्रामीणों की सहायता से सी एच सी मछरेहटा पर भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
बताते चले कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय फत्ते नगर की नीलामी ध्वस्तीकरण में हुई थी जिसका ठेका लहरपुर निवासी अनुराग के द्वारा लिया गया था घायल परवीन पुत्र मिहीलाल के परिजनों ने बताया कि ठेके दार अनुराग द्वारा विधालय ध्वस्ती करण कार्य बुधवार से शुरू किया था जिसमें गांव के ही मजदूर प्रवीन पुत्र मिहीलाल उम्र 22 वर्ष, रामजीवन पुत्र बाल किशन उम्र 31वर्ष यह दोनों दो दिनों से जर्जर विधालय घन से तोड़ रहे थे ज्यों ही तोड़ते तोड़ते छत पर पहुंचे तो उसी समय विधालय की छत भरभराकर नीचे गिर गई जिसके मलवे में दोनों उपरोक्त मजदूर दब गए जिनको ग्रामीणों की सहायता से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं सी एच सी अधीक्षक डाक्टर कमलेश कुमार से बात की गई तो बताया कि इलाज चल रहा स्थिति सामान्य है।
इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अजय गुप्त मौर्य ने फोन के माध्यम से ब