एनटीपीसी टांडा विद्युत गृह के मानव संसाधन विभाग एवं कर्मचारी मनोरंजन केन्द्र टेवा के संयुक्त तत्वावधान में टांडा आइडल-2024 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 27 जुलाई 2024 को सरगम सभागार में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख अशेष कुमार चट्टोपाध्याय एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा सुश्री अनन्या द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि यह कार्यक्रम टांडा स्टेशन के कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों में सांस्कृतिक अभिरूचि को विकसित करने और उसे निखारने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा ।
इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में कुल 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में सुश्री अन्यना को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया और वे इस सत्र की ‘टांडा आइडल’ बन गईं। ध्यान देने योग्य है कि इस प्रतियोगिता से पूर्व इसके अनेक चरण भी आयोजित किये गए थे जिन्हें पार करते हुए श्रेष्ठ प्रतिभागियों ने ग्रैंड फिनाले में प्रतिभाग किया|
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवायें) डॉ उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (परियोजना) अतुल कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) वी. पी. दूबे, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय कुमार मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान एवं विभागाध्यक्षगण, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर गरिमा महिला मंडल से श्रीमती कृष्णा चट्टोपाध्याय (अध्यक्षा) एवं श्रीमती नीरू शर्मा (उपाध्यक्षा) एवं अन्य वरिष्ठ सदस्याएं श्रीमती साधना तिवारी, श्रीमती अपर्णा गुप्ता, श्रीमती रेनू दुबे, श्रीमती नीलिमा जैन (सचिव) उपस्थित रहीं| संगीत निर्णायक मंडल में नवरत्न पांडे जी, रामकृष्ण पांडे, और निधि तिवारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने कहा कि इस तरह के सांगीतिक कार्यक्रम एनटीपीसी टांडा की टाउनशिप में संगीत को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह वर्क लाइफ बेलेंस का अनुपम उदाहरण है| संगीत पुरातन से मानव जीवन को तनाव रहित बनाने में सहायता करता रहा है| कार्यक्रम का संयोजन समिति अध्यक्ष सुरेश कुमार ने जबकि कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार ने किया।