इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। विकास खंड ऐलिया के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने दिखाया दमखम। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिये हुआ ट्रायल। खोखो व एथलेटिक्स के लिये टीम चयनित।
विकास खंड ऐलिया के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने इमलिया सुल्तानपुर खेल मैदान पर दिखाया दम। खोखो व एथलेटिक्स की टीम का हुआ चयन। जिला स्तरीय खेलकूद में अपना लोगा मनवाने के लिये तैयार। खेलकूद शिक्षक प्रमोद दिक्षित व लौंग श्री यादव की देखरेख में ट्रायल संपन्न हुआ। खेलों का शुभारंभ बीईओ ऐलिया नारेन्द्र कुमार ने किया। प्राथमिक स्तर बालक ५० व १०० मीटर दौड़ में ईशू कुमार प्राथमिक विद्यालय टीकर बहादुरपुर, २०० व ४०० मीटर दौड़ में बलराम प्राथमिक विद्यालय केशवपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में ५० मीडर दौड़ गुलन्वो प्राथमिक विद्यालय चंदनपारा, १०० मीटर में अनुष्का प्राथमिक विद्यालय ऐलगवां, २०० मीटर में प्रतिभा प्राथमिक विद्यालय सेमौरा, ४०० मीटर में अनुष्का प्राथमिक विद्यालय ऐलगवां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में अमृत प्राथमिक विद्यालय केशवपुर, बालिका वर्ग में अनुष्का विजयी रहे। जूनियर स्तरीय १०० मीटर दौड़ बालक वर्ग में पुष्कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय टीकर बहादुरपुर, २०० मीटर में गुलशन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंगरासी, ४०० मीटर में सुहेल ख़ान पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर, ६०० मीटर में हिमांचल पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहरोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में १०० मीटर दौड़ में भूमिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमलिया सुल्तानपुर, २०० मीटर में प्रतिभा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसुमा, ४०० मीटर में भूमिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमलिया सुल्तानपुर, ६०० मीटर में निशु यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसुमा ने बाजी मारी।
लंबी कूद बालक वर्ग में सुहेल खान पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर, बलिका वर्ग में भूमिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमलिया सुल्तानपुर ने बाजी मारी। गोला फेंक में गुलशन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंगरासी व चक्का फेंक में सुहेल खान पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर ने बाजी मारी। खोखो में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में केशवपुर व बालिका वर्ग में अड़बेनिया ग्रंट ने बाजी मारी। जूनियर स्तर बालक वर्ग में केशवपुर व बालिका वर्ग में चंदनपारा ने बाजी मारी। चयनित टीम व खिलाड़ियों को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विकास खंड ऐलिया का प्रतिनिधित्व करना होगा। इस मौके पर अश्वनी सिंह, प्राची चौहान, अजय पाल सिंह, राकेश त्रिवेदी,जुल्फीकार, सर्वेन्द्र, रोहित, रजनीश, अनुपमा सिंह, महेश यादव, संजय, आदर्श सिंह, सुरेन्द्र शर्मा समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।