कड़ाके की सर्दी में प्रशासन सख्त हुआ तो सर्दी से बचने के इंतजाम भी पूरे होने लगे हैं। रैन बसेरा के जहां दरबाजे खुले हैं तो वहीं अलाव जलने भी शुरू हो गया है। जिसके बाद सार्वजनिक स्थान वाले लोगों को काफी राहत मिलने लगी है और अलाव के सहारे रात गुजरने लगी है।
शहर के अंदर सर्दी को लेकर इंतजाम शुरू कर दिये हैं। तहसील प्रशासन की अरो से शहर के रोडवेज पर रैन बसेरा का ताला खुलवा दिया है इसके अलावा यहां अलाव की व्यवस्था भी हो गई है। व्यवस्थाएं सुधरते ही बुधवार की रात को कई यात्रियों ने रैन बसेरा में रात गुजारी तथा वहीं जलाए गए अलाव का भी सहारा लिया है। इसके अलावा अब शहर के कई प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। साथ-साथ डीएम ने सभी एसडीएम को गांव देहात के कस्बा, निकायों में सर्दी को लेकर इंतजाम करने को निर्देशित किया है। सदर एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा ने बताया, रोडवेज बस स्टैंड पर रैनबसेरा चालू हो गया है इसके साथ ही यहां पर अलाव की भी व्यवस्था करा दी गई है। प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे शेल्टर होम में भी ठहरने की सारी व्यवस्था है।