भारत में आज हर कोई तनाव के कारण परेशान है. हर दूसरे व्यक्ति में आपको तनाव के लक्षण देखने को मिल जाएंगे. हर कोई इसका इलाज कराने के लिए लाखों रुपये खर्च करता है,इसके बाद भी उन्हें किसी तरीके का कोई आराम नहीं मिलता है. इसके समाधान के लिए कई तरीके के काम किए जा रहे हैं. इसको लेक वैज्ञानिकों ने एक डिवाइस को तैयार किया है, जो स्ट्रेस को खत्म करने में मदद करेगा. क्या होता है स्ट्रेस और कैसे करेगी ये डिवाइस काम आइये जानते हैं.
क्या होता है स्ट्रेस या तनाव?
स्ट्रेस या तनाव आमतौर पर वर्क प्रेशर, अनहेल्दी लाइफस्टाइल जैसे कारणों की वजह से होता है. यह कुछ घंटों या दिनों के लिए हो सकता है. इसमें व्यक्ति अपनी मौजूदा स्थिति के बारे में ज्यादा सोचता रहता है. सोचने के साथ ही व्यक्ति न तो किसी से बात करना पसंद करता है और न ही किसी के साथ बैठना पसंद करता है.
डिवाइस से डॉक्टरों को मिलेगी मदद
जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर), बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने सिल्वर वायर का यूज करके एक डिवाइस बनाया है. जो स्ट्रेस को फील कर सकेगा. इसके साथ ही दर्द का भी पता लगा सकेगा. जिसके बाद वह इलेक्ट्रिक रियेक्शन करेगा. इस डिवाइस को लोग पहन सकते हैं. जिसमें तनाव के पिछले रिकॉर्ड देखने में डॉक्टर को आसानी होगी, जिसके बाद उसका इलाज किया जा सकता है.
कैसे करती है काम?
टीम ने नोट किया कि जब डिवाइस में खिंचाव होता है, तो चांदी के नेटवर्क के भीतर छोटे-छोटे अंतराल दिखाई देते हैं. इससे विद्युत मार्ग अस्थायी रूप से टूट जाता है. इसे दोबारा कनेक्ट करने के लिए, एक इलेक्ट्रिक पल्स दिया जाता है, जो उस गैप को भरता है, और अनिवार्य रूप से घटना को याद रखता है.
हर बार जब इसे खींचा जाता है और फिर से जोड़ा जाता है, तो डिवाइस धीरे-धीरे अपनी फीडबैक को एडजस्ट करती है. ठीक उसी तरह जैसे कि समय के साथ हमारा शरीर बार-बार होने वाले दर्द के प्रति कैसे कस्टमाइज होता है.
कॉम्प्लेस सेटअप या बाहरी सेंसर के बिना काम
यह डायनेमिक प्रोसेस डिवाइस को मेमोरी और ऑप्टिमाइजेशन की कॉपी करने में सक्षम बनाती है. जिससे मनुष्य उन सामग्रियों के करीब आते हैं, जो उनके प्रति समझदारी से प्रतिक्रिया करते हैं.
यह डिवाइस कॉम्प्लेस सेटअप या बाहरी सेंसर के बिना, टेक्नोलॉजी को स्वाभाविक रूप से अपने वातावरण के अनुकूल बनाने का एक व्यवस्थित, कुशल तरीका प्रदान करता है.
वैज्ञानिकों ने कहा कि यह रिसर्च ज्यादा एडवांस हेल्थ निगरानी सिस्टम को जन्म दे सकता है. जो मानव शरीर की तरह तनाव महसूस करते हैं, और वास्तविक समय में अनुकूलन करते हैं. डॉक्टरों या यूजर्स को फीडबैक देते हैं.