बलिया। सरकार ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए कई तरह की व्यवस्था की है। बावजूद सरकारी तंत्र अपनी जेब भरने में आगे हैं। उदाहरण के लिए ग्राम पंचायतों में लगी स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट को देखा जा सकता है। विकासखंड गड़वार के फेफना थाना क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में 90 फीसद लाइटें एक माह जलने के बाद खराब हो गईं। इसे कोई बनाने वाला भी नहीं है। यही हाल सिंहपुर गांव का है, जहाँ पोल पर लगी दर्जनों स्ट्रीट लाइटें शो पीस बनकर रह गई है या तो गायब है। स्थानीय निवासी सचिन गुप्ता बताते हैं कि कमीशनखोरी के चलते घटिया किस्म की लाइट की खरीद पंचायतों द्वारा की गई है, उसी का नतीजा है कि गांव के सड़कों और चौराहों पर अंधेरा पसरा है। गांव के पोल पर लगे लगभग दर्जनों लाइटें खराब होकर मुंह चिढा रही हैं। इस बाबत ग्राम पंचायत सचिव आशुतोष पांडेय ने बताया कि जल्द ही पोल पर लगे खराब लाइटों को ठीक कराया जाएगा।