ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर भव्य रूप से आयोजित हुए भंडारे

मलिहाबाद,लखनऊ। ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर क्षेत्र भर में जगह जगह भव्य रूप से भंडारों का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी पड़ने के बाद भी भंडारों में बजरंगबली के भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

मलिहाबाद, रहीमाबाद, माल क्षेत्र में सोमवार साम से ही ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर भव्य रूप से भंडारों का आयोजन करने के लिए बजरंगबली के भक्तों ने टेंट सहित सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। मंगलवार सवेरे से ही बजरंगबली की पूजा अर्चना करने के बाद भंडारे का शुभारंभ किया गया। भंडारों का आयोजन हर चौराहे, तिराहों, मंदिरों पर बड़े ही धूमधाम से किया गया। इन भंडारों में किसी ने प्रसाद के रूप में शरबत तो किसी ने पूड़ी सब्जी तो किसी ने छोले चावल वितरित किया। भीषण गर्मी पड़ने के बाद भी बढ़-चढ़कर हनुमान भक्तों ने भंडारों में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। रहीमाबाद क्षेत्र के गहदो निवासी आरजू सोनी जो विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष के पद पर हैं उन्होंने बड़े ही धूमधाम से गहदो में भंडारे का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि वह ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर हर वर्ष धूमधाम से हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के बाद भंडारे का आयोजन करते हैं। रहीमाबाद, मलिहाबाद,माल में कई जगह भंडारे का भव्य रूप से आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button